अनुक्रम
भारत के युवा बहुत ज्यादा Talented हैं और वो अपने जीवन में कुछ बड़ा करना चाहते हैं लेकिन हमेशा एक परेशानी उनके सामने आ जाती है और वो ये है कि जब भी वो कुछ बड़ा करने जाते हैं पैसों की कमी उनके सामने आती है जिसके कारण उनका जो भी लक्ष्य है उसे वो पूरा नहीं कर पाते। तो आज हम जानने वाले हैं कि बिना पैसे लगाए आप बहुत सारा पैसा कैसे कमा सकते हैं।
आप इस Post को तभी पढ़े जब आप चीजों को Practically सुनने और करने में भरोसा रखते हों। क्योंकि जितनी भी चीजें मैं आज बताने वाला हूं उन्हें आपको practically apply करना होगा तभी उनका Result आपके सामने आएगा। चलिए इस बार आपको बहुत ही आसानी से समझाता हूं। मान लीजिए कि आपका लक्ष्य “X” तक पहुंचना अब बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं जिनके पास “X” तक पहुंचने के लिए बहुत सारी पूंजी होती है बहुत सारे साधन होते हैं और उनके घर में सब सुविधाएं होती है जिसकी वजह से वो Direct “X” तक पहुँचने के लिए मेहनत कर सकते हैं।
अभी भी आप ये Post पढ़ रहे हैं इसका मतलब आपके पास पर्याप्त पूंजी नहीं है। अपने “X” मतलब लक्ष्य को Complete करने के लिए इसका मतलब क्या कि आपको “X” तक पहुँचना तो है लेकिन आपको अब A B C D सारी तरकीबों का इस्तमाल करते करते Step by step अपने “X” मतलब अपने लक्ष्य तक पहुंचना है। मेरा समझाने का मतलब यह है कि आपका जो भी बड़ा एक लक्ष्य है मान लीजिए कि आप एक स्टार्टअप शुरू करना है आपको IES या IPS Officer बनना है लेकिन अभी उसके लिए पैसे नहीं है तो आप क्या करें। आप छोटे छोटे अलग अलग लक्ष्यों से जहां बिना पैसे लगाए आप पैसे कमा सकते हैं और जो पैसा कमाएंगे उन्हें अपने बड़े लक्ष्यों में निवेश कर दीजिए तो सबसे पहली जगह जहां पर आप बिना पैसे लगाए अच्छे पैसे कमा सकते हैं उन्हें Save कर सकते हैं और उन्हें अपने एक बड़े लक्ष्य में लगा सकते हैं।
Education Sector
knowledge gain करने के लिए या फिर किसी नई Skills को सीखने के लिए आपको वहां ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है और आजकल बहुत सारे ऐसे माध्यम हो गए हैं जहां से आप अपने आप को एक Skillful इंसान एक Acknowledgment इंसान बना सकते हैं। अब मान लीजिए कि आपको UPSC की परीक्षा Clear करनी है और उसकी पढ़ाई के लिए आपको वहां ज्यादा पैसा चाहिए तो आप क्या कर सकते हैं।
आप छोटे छोटे विषय पर अपनी कमांड प्राप्त कर सकते हैं और उन्हें अपने क्षेत्र में बच्चों को पढ़ा सकते हैं जहां से आपके पास धन राशि इकट्ठा हो जाएगी और आप उसे एक बड़े लक्ष्य में आसानी से लगा सकते हैं। इसके अलावा भी आप अपने आप से पूछिए कि आपके अंदर ऐसी कौन कौन सी Skills हैं जिसे सीखने के लिए आपको अतिरिक्त पैसा खर्च नहीं करना है और वो Skills आप किसी दूसरे व्यक्ति को बहुत अच्छे से सिखा सकते हैं और वहां से आप पैसे कमा सकते हैं।
Social media Influencer
आप एक अच्छे Social media influencer बन सकते हैं। मान लीजिए कि कोई भी Skills आपके अंदर है आप उसे Social media पर Upload कर सकते हैं चाहे वो Video के रूप में हो Audio के रूप में हों या फिर लिखित रूप में हों किसी भी प्रकार से आप उसे सोशल मीडिया तक पहुंचाई है यदि वो चीजें लोगों को पसंद आती है लोग आपको पसंद करते हैं तो फिर बहुत सारा पैसा आप यहां से भी कमा सकते हैं।
आजकल बहुत सारे ऐसे सोशल मीडिया influencer हैं जिनका ड्रीम था बॉलीवुड के अंदर काम करना लेकिन उन्होंने एक तरकीब लड़ाई सबसे पहले वो बॉलीवुड के अंदर नहीं गए। उन्होंने एक दूसरा रास्ता अपनाया। सबसे पहले वो एक फेमस सोशल मीडिया influencer बने और उसके बाद क्या हुआ उसके बाद खुद बॉलीवुड ने उन्हें अप्रोच कर लिया। यदि आप ऐसे सोशल मीडिया influencer के नाम जानते हैं तो मुझे कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताइएगा तो एक अच्छा सोशल मीडिया रिलेशन बनने के लिए आपको किसी भी प्रकार से पैसे लगाने की कोई जरूरत नहीं है। जो भी साधन आपके पास उपलब्ध है जो भी आपकी अच्छी स्किल्स हैं उन्हें सिर्फ आपको सोशल मीडिया पर शेयर करना है और आप फेमस हो सकते हैं।
Do Job
आप एक अच्छी गवर्मेंट या फिर प्राइवेट जॉब करके भी अपने लक्ष्य तक आसानी से पहुंचा सकते हैं और बिना पैसा लगाए इन चीजों की तैयारी कर सकते हैं।
आज YouTub के माध्यम से या बहुत सारी अन्य Applications के माध्यम से आप बहुत ही आसानी से Free में इन courses की या फिर इन Vacancies की अच्छे से तैयारी कर सकते हैं। इन Post को पा सकते हैं और उसके बाद अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
Startup
अपने Ideas में अपने विचारों में लोगों को विश्वास दिलाना और वहीं से एक Startup का जन्म होता है। आजकल आपने बहुत बड़ी बड़ी कंपनियों के नाम सुने होंगे जो थोड़े समय पहले मार्केट में बिल्कुल भी नहीं थे। जैसे Oyo, Ola, Swiggy, Zomato या फिर RedBus ये सभी ऐसे लोग थे जिन्होंने एक समस्या को पकड़ा उसका समाधान निकाला और उसके बाद उस समाधान को लेकर ऐसे लोगों के पास गए।
जिनके पास पैसा था। पैसे वाले लोगों को इनका Idea पसंद आया और वहीं से Startups की शुरुआत हुई। अब जैसे Oyo के मालिक रितेश अग्रवाल को Hotel industry में कुछ Problem लगी और वहीं से एक नए Startups की शुरुआत हुई जिसका नाम है Oyo उन्हें लगा कि लोगों को होटल ढूंढने में बहुत ही दिक्कत जाती है और Hotels के Price बहुत ज्यादा होते हैं और वहां पर Customers को भाव ताव करना पड़ता है और कभी कभी अच्छा Prize देकर भी अच्छे Hotels लोगों को नहीं मिल पाते हैं और वहीं से Oyo की शुरुआत हुई और ये आज एक सफलता Startups है।
इसी प्रकार RedBus की जो ओनर है Phanindra Sama एक बार वो दीपावली पर अपने घर जा रहे थे लेकिन उन्हें कोई भी बस नहीं मिली। उन्होनें कई सारे एजेंट से संपर्क किया लेकिन उसके बाद भी उन्हें कोई सीट नहीं मिली और वो दीपावली के समय में अपने घर। नहीं जा सके और वहीं से RedBus जैसे सफलतम Startups की शुरुआत हुई। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि लोगों को पहले से पता चल जाए कि उन्हें सीट available होगी या फिर नहीं। उनका सीट नंबर क्या है और वे Comfortable होकर अपनी Journey तय कर पाएंगे।
तो यदि इसी प्रकार से आपके पास भी कोई Practical बहुत अच्छा Idea है किसी समस्या का बहुत अच्छा Solution है तो आप भी जिनके पास पैसे हैं उनके पास जाकर अपना Idea सुना सकते हैं और आप भी एक Startup खोल सकते हैं तो आशा करता हूं कि नए साल में आप इन चारों तरीकों को जरूर अपनाएंगे और बिना पैसे के अपने जीवन में बहुत कुछ कर पाएंगे और आगे बहाने नहीं बनाएंगे कि बिना पैसे के मैं कैसे सफल हूं।
आप इन तरीकों में सेकौन सा तरीका इस्तेमाल करने वाले हैं मुझे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके ज़रूर बताइए। या फिर आप के पास इसके अलावा कोई आइडिया है तो वो भी कॉमेंट करके ज़रूर बताइए। आप सभी को नववर्ष की बहुत शुभकामनाएं।