आप अपने मोबाइल फ़ोन को बिना कंप्यूटर के Root कर सकते हो | इस पोस्ट में दी गयी जानकारी से जिनके पास PC नहीं है वो भी अपने फ़ोन को आसानी से Root कर सकते है | यहाँ मैं आपको बताऊंगा की मोबाइल को Root कैसे करे? यानि एंड्राइड स्मार्टफोन को Root कैसे करे बिना कंप्यूटर के |
Android Phone Ko Root Kaise Kare
एंड्राइड फ़ोन को Root करने से पहले 60% या उससे ज्यादा चार्ज कर ले और अपने जरुरी डाटा का बैकअप बना ले ताकि कोई परेशानी हो जाये तो ज़रूरी डाटा लॉस्ट न हो |
वैसे तो मोबाइल को Root करने के लिए इंटरनेट पर बहुत से सॉफ्टवेयर मिल जायेंगे लेकिन उन सब में KingoRoot सबसे अच्छा है | यहाँ हम इसी से फ़ोन को रुट करने की Step By Step इनफार्मेशन शेयर कर रहे है |
KingoRoot की मदद से आप मोबाइल को बिना कंप्यूटर के Root कर सकते हो इसकी प्रोसेस बहुत ही आसान है |
Bina Computer Ke Mobile Ko Root Kaise Kare
Step 1: सबसे पहले आप KingoRoot साइट पर जाये और KingoRoot App डाउनलोड और इनस्टॉल करे |
Step 2: अब अपने फ़ोन की Setting में जाये और Accessibility सेटिंग में जा कर Kingo Optimization option को enable करे |
इसके अलावा आपको Security Setting में जा कर Unknown Sources का option भी enable करना है |
Step 3: अब फ़ोन में Kingo Root App को ओपन करे | App में आपको नो Root लिखा हुआ दिखाई देगा और आपके फ़ोन का मॉडल नंबर और एंड्राइड वर्शन भी दिखाई देगा |और निचे One Click Root का ऑप्शन दिखाई देगा |
- One Click Root ऑप्शन पर क्लिक करे |
Step 4: अब आपका फ़ोन रुट होना शुरू हो जायेगा फ़ोन को रुट होने में कुछ टाइम लगेगा | जब आपका फ़ोन पूरी तरह से रुट हो जायेगा तो Success का मैसेज शो होगा |
तो दोस्तों इस तरह से आप बिना PC/Laptop के फ़ोन को Root कर सकते हो | आप आसानी से ऊपर दिए गए सभी steps को फॉलो करके अपने फ़ोन को Root कर सकते हो |
ये भी पढ़ें- 31 तरीकों से फ्री में पैसे कमाए |
Mobile Ko Root Karne Ke Liye Top 5 Apps
अगर आप Kingo Root से फ़ोन Root न कर पाओ या नहीं करना चाहते हो तो दूसरे App भी इस्तेमाल कर सकते है | मैं यहाँ एंड्राइड फ़ोन को Root करने के लिए टॉप 5 Apps के नाम बता देता हु |
ये सारे वो एप्लीकेशन है जिनमे से आप किसी का भी इस्तेमाल अपने फ़ोन को Root करने के लिए कर सकते है | ये ऍप्लिकेशन्स आपके फ़ोन को बिना PC/Laptop के root करने में बहुत मदद करते है |
ये सभी App मैंने आपके लिए रिसर्च करके खोजा है | इनको इस्तेमाल करना बहुत आसान है | ये आपके फ़ोन को बहुत ही जल्दी root कर देते है | आप इन App का इस्तेमाल करके अपने फ़ोन को दुबारा Unroot भी कर सकते है |
Note :- Root करने से जरा सी गलती से आपका फ़ोन ख़राब हो सकता है अपने फ़ोन को अपनी गारंटी पर ध्यान से root करे |
तो दोस्तों आज हमने जाना की फ़ोन रुट कैसे करे | मैं उम्मीद करता हु आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आया होगा | यह पोस्ट उन हर एंड्राइड users के लिए है जो अपना फ़ोन Root करना चाहते है |